नमस्कार दोस्तो,

TechStation.in मे आपका स्वागत है, यह पेज आपको हमारे बारे मे बताएगा और आप हमारे बारे मे जानना चाहते है यह बात हमारे लिए बहुत ही उत्साहवर्द्धक है| अब बात यह है की आपको हमारे बारे मे क्यू जानना चाहिए, तो इसका सीधा जवाब यह है की यदि आप किसी व्यक्ति से कोई चीज सीख रहे है तो वह व्यक्ति खुद उस बारे मे कितना जानता है या वह कही आधी अधूरी जानकारी तो आपको मुहैया नही करा रहा है |

यदि येसा होता है तो आपको गलत जानकारी मिल सकती है, इसलिए यदि आप Internet के माध्यम से कोई भी चीज सीख रहे है तो अपको उस व्यक्ति और Website के बारे मे जानकारी होनी चाहिए, तो चलिये मैं आपको अपना परिचय देता हु |

मेरा नाम Hari Mohan Singh है और मैं इस वैबसाइट का Founder, Editor, और Author हु | मैंने  MBA किया है | पेसे से मैं एक Accountant, GST और Income Tax Practitioner हु और मेरा खुद का अपना Computer Institute भी है जिसमे मैं पार्ट टाइम मे बच्चो को कम्प्युटर पढाता भी हु |

Blogging करना मेरा काम नही बल्कि मेरा Passion है क्यूकी मैं चाहता हु की मेरे पास जो भी जानकारी है उसे मैं दूसरो को भी दु और येसा करके मुझे बहुत अच्छा लगता है| अपनी जानकारी दूसरों मे बाटने का सबसे आसान तरीका Internet है क्यूकी इंटरनेट से फ्री मे घर बैठे कोई भी कुछ भी सीख सकता है |

बचपन से ही मेरा Computer और Technology के क्षेत्र मे रुचि रहा है और जब मैंने Blogging के बारे मे जाना तो मैंने सोचा क्यूना अपने ज्ञान को लोगो मैं पहुचाया जाए | मैंने Blogging को हिन्दी भाषा मे करने का फैसला इसलिए किया क्यूकी बचपन मे मैं भी Hindi Medium स्कूल से पढ़ा था और उस समय पढ़ाई के द्वारान जब मैं Internet पे कुछ दुढ्ता था तो English Content मे ही ज्यादा देखने को मिलते थे और उस समय मुझे बहुत परशानी होती थी | इसलिए मैंने हिन्दी मे Blogging को करने का फैसला किया की जिन लोगो को English नही आती, वह हिन्दी मे पढ़ सके और अपने ज्ञान को बढा सके |

अब हम Website के बारे मे जानते है TechStation.in एक Online Tutorial Portal है इसमे आप किसी भी समय किसी भी जगह से अपनी भाषा मे सीख या सीखा सकते है | TechStation.in पर हम Computer Fundamentals, Windows, Notepad, WordPad, MS Paint, MS Office, Excel, PowerPoint, Tally.ERP 9, Internet, Android, WordPress, Blogger, Technology और भी बहुत कुछ  के Tutorials आपकी भाषा (हिन्दी) मे Free मे Online उपलब्ध कराते है | आने वाले समय मे हम TechStation.in पर अन्य विषयो के Tutorials भी उपलब्ध करवाएगे|

तो दोस्तो ये सब वो Topic है जिसमे हम इस ब्लॉग मे पोस्ट शेयर करते है, और आप इससे संबन्धित जानकारी चाहते है तो हमसे जुड़े रहिए | क्यूकी आने वाले समय मे हम आपको लगातार Useful जानकारी देते रहेगे |

अंत मे  सबसे जरूरी बात यदि आपको मेरे किसी भी पोस्ट पर कोई कमी या जानकारी का अभाव लगता है, तो आप हमे Comment कर उसकी जानकारी दे सकते है, मैं उसे ठीक करने की पूरी कोशिश करुगा | अगर आप किसी विषय पर जानकारी चाहते है तो आप हमे बेझिझक Request भेज सकते है |

किसी भी सहायता या सुझाव के लिए Contact Us पेज पर हमे मेल भेज सकते है, आप हमसे Social Networks से भी जुड़ सकते है|

Contact Info

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?