Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

इस पोस्ट मे हम कम्प्युटर के कीबोर्ड और उसके उपयोग के बारे मे जानेगे की कीबोर्ड क्या होता है तथा इसका कौन सा बटन क्या कार्य करता है | तो चलिये अब हम इसे देखते है |

 

Computer Keyboard and their Function

Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

Keyboard एक इनपुट डिवाइस (Input Device) है इस को हम Computer की चाभी (Key) भी कह सकते है, Keyboard को हिन्दी मे कुंजीपटल कहा जाता है, Keyboard का मुख्य उपयोग टेक्स्ट (Text) लिखने के लिए किया जाता है | कम्प्युटर कीबोर्ड के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम शॉल्स को जाता है|

कम्प्युटर कीबोर्ड एक टाइपराईटर Keys का सेट होता है जिसके द्वारा कम्प्युटर मे डाटा को इंटर किया जाता है, कीबोर्ड पे उसके सभी बटन उकेरे रहते है जिस भी बटन को दबाया जाता है वही अक्षर,संख्या और चिन्ह कम्प्युटर मे टाइप हो जाती है, इसके अलावा भी इसमे कुछ एसे बटन होते है जिसे दबाने पर विशेष कम्प्युटर कमांड्स (Commands) एक्टिव होकर निष्पादित हो जाती है |

Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

Keyboard Keys Name and Uses in Hindi :-

 

ओरिजनल कीबोर्ड मे 84 Keys हुआ करती थी लेकिन एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड मे 101 से 104 बटन होती है | तो चलिये हम जानते है की कीबोर्ड के किस बटन का क्या नाम है तथा इसका क्या उपयोग है |

कीबोर्ड को उसके कार्य के आधार पर छह भागो मे बाटा गया है :-

  1. Function Keys – यह keys कीबोर्ड मे सबसे उपर होती है इसे कीबोर्ड मे F1 से लेकर F12 तक लिखा जाता है| इस keys का प्रयोग विशेष कार्य के लिए किया जाता है
  2. Typing Keys – इस Keys मे दो प्रकार की Keys सामील है एक Alphabet (A – Z) और दूसरा Numbers (0 – 9) इन्हे हम सामूहिक रूप से Alphanumeric Keys भी कहते है इस keys का प्रयोग ज़्यादातर टाइपिंग के लिए किया जाता है |
  3. Control Keys – इस Keys मे Ctrl Key, Alt Key, Windows Key, Esc Key का उपयोग Control Keys के रूप मे किया जाता है तथा इसके अलावा Menu Key, Pause Break Key, Scroll Key, PrtScr Key आदि keys भी Control Keys मे सामील होती है |
  4. Indicator Lights – कीबोर्ड मे तीन तरह की Indicator Lights होती है, Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock, जब कीबोर्ड मे पहली लाइट जलती है तो उसका मतलब है की Numeric Keyboard चालू है अगर लाइट बंद है तो उसका मतलब है की  Numeric Keyboard बंद है, दूसरी लाइट Letters को Uppercase और Lowercase के बारे मे बताता है, तीसरी लाइट को Scroll Lock के नाम से जाना जाता है यह हमे Scrolling के बारे मे संकेत देता है |
  5. Navigations Keys – इस keys मे Home, Arrow Keys, End, Insert, Page Up, Page Down, Delete, आदि Keys शामिल होती है इस Keys का उपयोग Document और Webpage आदि मे इधर उधर जाने के लिए किया जाता है |
  6. Numeric Keypad – Numeric Keypad मे एक Calculator  के समान Keys होती है इसे हम Calculator Keys भी कह सकते है इनका इस्तेमाल Numbers को लिखने मे किया जाता है |

Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

तो चलिये एक-एक करके सारे Keys के बारे मे जानते है की उसका क्या कार्य होता है :- 

 

F1 : सामान्यत इस Key का प्रयोग help key की तरह किया जाता है।  Windows Key + F1 को एक साथ दबाने से Windows Help और Support Centre खुल जाता है |

F2 : इस Key का प्रयोग चिन्हित फाइल या फोल्डर का नाम बदलने अथवा Rename करने के लिए किया जाता है , MS Word  में Ctrl Key + F2  Key को एक साथ दबाने से Print Preview खुल जाता है और MS Word में ही Alt Key+Ctrl Key + F2 Key को एक साथ दबाने से Document Window खुल जाता है।

F3 : इस Key का प्रयोग MS Word में Shift Key + F3 प्रयोग करने पर Text Uppercase से Lowercase में बदल जाता है तथा प्रत्येक word के पहले Letter को केपिटल बनाया जा सकता है।

F4 : इस Key का प्रयोग Windows Explore और Internet Explore में Address  Bar ओपेन करने के लिए किया जाता है | और  Alt + F4  Key को एक साथ दबाने से Currently Active  Window बंद हो जाती है। Computer  को Shutdown करने के लिए Alt + F4 Key का प्रयोग किया जाता है।

 F5 : इस Key का प्रयोग Desktop  तथा Internet Browser को Reload या Refresh करने के लिए किया जाता है, इस Key का प्रयोग MS Power Point में Slideshow चालू  करने के लिए किया जाता है |

F6 : Internet Browser में F6  key का प्रयोग करने से Mouse Cursor सीधा Address Bar में चला जाता है।

F7 :  F7 key का प्रयोग हम MS Word और Outlook में स्पेलिंग चेक करने या Grammar चेक करने में करते है|

F8 : Computer के Start करते समय F8 Key का प्रयोग करने पर कंप्यूटर सेफ मोड में चला जाता है।  कुछ Windows Computers में रिकवरी बनाने के लिए भी F8 Key का प्रयोग किया जाता है।

F9 : इस Key का प्रयोग कर हम MS Word Document को रिफ्रेश कर सकते है और MS Outlook  में ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

F10 : इस Key का प्रयोग करने से Microsoft Windows में खुली हुई एप्लीकेशन का मेनू बार एक्टिवट हो जाता है| F10 Key High Lightened Icon, फाइल या इंटरनेट लिंक पर वही काम करता है जो माउस का राइट क्लिक करता है।

F11 : इस Key का प्रयोग सभी मॉडर्न इंटरनेट ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में चालू करने या फुल स्क्रीन मोड से हटाने के लिए किया जाता है |

F12 : इस Key का प्रयोग MS Word मे Save as Window ओपन करने के लिए किया जाता है | Shift + F12 MS Word Document को Save करता है ठीक उसी तरह जैसे Ctrl + S करता है|

Caps lock key: इस Key को ऑन करने से कीबोर्ड पर टाइप करने वाले सभी फॉण्ट (अक्षर) बड़े  हो जाते है।

Home key : इस Key को दबाने से कर्सर लाइन के शुरू में पहुंच जाता है।

End key : इस Key को दबाने से कर्सर लाइन के अंत  में पहुंच जाता है।

Num Lock : इस Key को दबाने से Number Keypad कार्य करने लगता है, Number Keypad निष्क्रिय होने पर Aero Keys की तरह कार्य करता है |

Shift key : इस Key का प्रयोग Caps Lock के साथ काम करने पर Small Letter बनता है और Caps Lock के बिना इस्तेमाल करने पर Capital Letter की तरह काम करता है। विंडोज़ में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Shift+delete key का प्रयोग किया जाता है |

Backspace : इस Key का प्रयोग किसी Document मे बायीं और के अक्षर को हटाने में किया जाता है. यदि Backspace Key को दबाकर रखने से पूरी लाइन ही डिलीट हो जाती है |

Delete key : इस Key का प्रयोग किसी Document मे दाई और के अक्षर को  हटाने के लिए किया जाता है , सिलेक्टेड अक्षर तथा सिलेक्टेड फाइल्स को Delete Key दबाने से अक्षर या फ़ाइल डिलीट हो जाता है |

Spacebar : यह Key कीबोर्ड के नीचले भाग पर होती है यह कीबोर्ड की सबसे लम्बी Key  होती है जो की कीबोर्ड पर Horizontally Placed  होती है। इसको ब्लेंक key  भी कहते है क्युंकि  इसको एक बार प्रयोग करने पर एक Alphabet के बराबर जगह खाली हो जाती है।

Enter key : इस Key को सामान्यतया Return key भी कहते है। Enter key के प्रयोग से  Cursor अगली लाइन के शुरू में चला जाता है। वेब ब्राउज़र  में Enter Key का प्रयोग टाइप किये गए वर्ड्स को प्रोसेस करने की कमांड देने के लिए किया जाता है |

Tab key : इस Key का प्रयोग करने से एक Word के बराबर का Space हो जाता है, Alt  + Tab Keys का प्रयोग वर्तमान में मॉनिटर पर चल रही Applications के मध्य चुनाव हेतु किया जाता है। एक बार  Tab key का प्रयोग करने पर MS Word में Cursor 0.5 इंच आगे बढ़ जाता है |

Arrow key : कीबोर्ड के जिन बटनों पर Arrow का निशान होता है उनको Arrow Keys  कहा जाता है, इस Key का प्रयोग कर Document और Web Browser को आगे पीछे या उपर नीचे करने के लिए किया जाता है |

कॉम्बिनेशन keys : शॉर्टकट तैयार करने के लिए Function Keys के अलावा जिन भी Keys का प्रयोग किया जाता है उनको कॉम्बिनेशन Keys  कहा जाता है।

Alphanumeric Keys (A to Z and 0 to 9) : इस Keys का प्रयोग Text टाइप करने के लिए किया जाता है |

Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

  1. What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
  2. Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
  3. Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
  4. What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
  5. What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
  6. What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
  7. What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
  8. What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *