BCC (Basic Computer Course)

BCC (Basic Computer Course) भारत सरकार द्वारा संचालित CSC Academy के द्वारा दी जा रही है| इसके माध्यम से आप बिना भागा दौड़ी के घर बैठे बिना हजारो रूपये खर्च किए BCC – Basic Computer Course के माध्यम से कम्प्युटर सीख सकते है|

इस कोर्स को पूरा होने पर और एग्जाम (Exam) को देने के बाद आप एक अपना सर्टिफिकेट (Certificate) प्राप्त कर सकते है और किसी भी संस्था मे नौकरी के लिए आप अप्लाई करते समय उपयोग कर सकते है|

BCC Computer Course Syllabus 

BCC-Basic Computer Course, Digital Literacy बेसिक कम्प्युटर कोर्स है| जिसके भीतर कम्प्युटर से जुड़ी तमाम बुनियादी जानकारी Animation Video के माध्यम से दी जाती है| जिसमे कम्प्युटर और उससे जुड़े बेसिक Application जैसे कम्प्युटर का परिचय, ऑपरेटिंग सिस्टम, एक्सेल, वर्ड, पावरपॉइंट, इंटरनेट आदि का उपयोग करने की Training दी जाती है| इसमे आप हिन्दी (Hindi) या अंग्रेजी (English) दोनों मे से किसी भी भाषा मे सीख सकते है और दोनों मे से किसी भी भाषा मे एग्जाम (Exam) दे सकते है| एग्जाम (Exam) भी आप घर बैठे ऑनलाइन दे पाएगे|

BCC- Basic Computer Course Duration

BCC-Basic Computer Course 36 घंटे का कोर्स है| जिसमे Video के द्वारा पढ़ाया जाता है| जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर के द्वारा कर सकते है यह आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध है| 36 घंटे को अगर 1 घंटा प्रतिदिन के हिसाब से देखे तो लगभग 1 महीने मे कोर्स को कंप्लीट करके Certificate प्राप्त किया जा सकता है| और इस Certificate का आप किसी भी संस्था मे नौकरी के लिए अप्लाई करते समय उपयोग कर सकते है|

BCC

BCC- Basic Computer Course Eligibility

BCC-Basic Computer Course मे प्रवेश लेने के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नही है| किसी भी Age Group अथवा शैक्षिक योग्यता के व्यक्ति इसमे Training ले सकते है|

BCC-Basic Computer Course Registration Fee 

BCC-Basic Computer Course मे पंजीकरण हेतु आवेदक को 354 रूपये का भुगतान करना होता है| यदि ऐसा Course आप बाहर से करेगे तो आपको हजारो रुपये Pay करना पड़ जाएगा| क्यूकी यह Course भारत सरकार द्वारा संचालित CSC Academy के माध्यम से दी जा रही है| इसलिए आपको इस Course के लिए केवल Registration Charge ही Pay करना होता है|

यदि आपको CSC Academy के बारे मे और भी कुछ जानना है तो आप CSC Academy की Official Website पर visit कर सकते है जो की नीचे दिया गया है|

www.cscacademy.org

BCC -Basic Computer Course Certificate

जब आप अपना कोर्स पूरा करके और एग्जाम (Exam) पास कर लेंगे तो आपको BCC -Basic Computer Course Certificate दिया जाता है| यह एग्जाम (Exam) आप घर बैठे ऑनलाइन दे पाएगे और एग्जाम पास करते ही आप अपना Certificate ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएगे| 

Admission कैसे करे

आप किसी भी CSC Academy के Authorize Center पर जा कर Admission ले सकते है| यदि आपके नजदीक मे CSC Academy की Authorize Center नही है तो आप हमसे Admission ले सकते है| यदि आप हमसे Admission लेते है तो हम आपको Customer Support की सुविधा देते है| हमारे पास CSC Academy का Authorize Center ID है| यदि आप Admission करना चाहते है तो नीचे दिये गए Apply Now बटन पर क्लिक करे| क्लिक करते ही आपके सामने Admission Form ओपेन हो जाएगा| इस Form मे सारे Details को भरने और Payment (Rs.354) करने के बाद Form को Submit कर दे| Form Submit होने के बाद हमारी Team आपके Form को verify करेगी और 12 से 24 घंटे के अंदर आपके Email और Mobile पर आपका User ID और Password भेज देगी| जिसे आप नीचे दिये गए लिंक (Link) पर क्लिक करके Sign in कर सकते है| Sign in करने के बाद आप अपने कोर्स को स्टार्ट कर सकते है|

 https://exam.cscacademy.org/student

BCC

किसी भी प्रकार की सहायता या सुझाव के लिए आप Contact Us पर क्लिक करके हमसे संपर्क कर सकते है| या 7033908323 इस नंबर पर WhatsApp पर चार्ट कर सकते है|

10 thoughts on “Courses”

  1. Pranav kr Singh

    That Is An Excellent Website For this Course And After Doing That Course My Computer Knowledge Increased A Lot And I Have All The Basic Knowledge Of Computer I Suggest You all To Do This course Without Any Hesitation.

  2. Bahut hi badiya course hai, is course me Animation Video ke dwara computer aur uske application ke bare me bahut acha se samjhaya gya hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?