दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है

दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है

दोस्तो आप लोग जब भी पुराना Mobile खरीदते है तो आपलोगो के दिमाग मे यह बात जरूर आती होगी की जो मोबाइल आप खरीद रहे होते है कही वो चोरी की तो नही है किवकी यदि वह चोरी की हुई तो आप कानूनन बुरी तरह से फस सकते है |

दोस्तो हमने इस पोस्ट मे इसी का उपाय बताने का प्रयास किया है जिसका इस्तेमाल करके आप दो मिनट मे जान सकते है की जो आप Mobile खरीद रहे है वो चोरी का है की नही | तो चलिये इसे देखते है|

इसके लिए आपको आपने मोबाइल फोन से एक Message type करना होगा, आपको उस मैसेज मे टाइप करना है KYM स्पेस उसके बाद आप जो मोबाइल खरीद रहे उस मोबाइल का IMEI Number डालकर उसे 14422 पर भेज देना है |

दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है

उदाहरण के लिए “KYM 123456789101112” Send to 14422, यदि आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर नही मालूम है तो आपको उस मोबाइल से “*#06#” टाइप करना है, जैसे ही टाइप करिएगा आपके सामने उस Mobile का IMEI Number आ जाएगा |

जैसे ही आप अपने Mobile से मैसेज को Send करेगे उसके थोड़े देर बाद ही आपके मोबाइल पे एक मैसेज आएगा जिसमे आपकी मोबाइल के बारे मे सारी Details रहेगी जैसा की आप नीचे Image मे देख सकते है |

दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है

दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है

अगर येसा लिखा हुआ Message आएगा तो आपकी Mobile चोरी की होने की संभावना कम है, मगर उसके जगह “Blocked” लिख के आ रहा हो तो आप वह मोबाइल नही खरीदे किवकी वह मोबाइल चोरी की हो सकती है|


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

  1. What to do if Mobile is Lost or Stolen – यदि Mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करे
  2. How to create multiple folder in one click-एक क्लिक मे सैकड़ो फोंल्डर कैसे बनाए
  3. How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में
  4. How to install Windows 7 in Hindi – विंडोज 7 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी मे
  5. Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *