What to do if Mobile is Lost or Stolen?
Mobile kho ya chori ho jaye to kya kare ? What to do if Mobile is Lost or Stolen – इस पोस्ट मे हम जानेगे की यदि आपका Mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो आप कौन से कदम उठाके खुद को सेफ रख सकते है, तो चलिये हम उस प्रोसैस को जानते है|
दोस्तो यदि आपका Mobile गलती से कही खो जाए या चोरी हो जाए तो आप बहुत परेशान हो जाते है और आप सोचते है की अब क्या करे, उसके बाद आप नया Mobile और Sim खरीद लेते है|
मगर आपके दिमाग मे यह डर जरूर रहता है की कही मोबाइल गलत हाथो मे मत लग जाए और कोई इसका गलत कार्यो मे इस्तेमाल मत कर ले, किवकी येसा होने से आप कानूनन बुरी तरह से फस सकते है|
दोस्तो इसी सब बातों को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने एक Website को Launch किया है जो है| https://ceir.gov.in
दोस्तो यदि आपका Mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो आप इस Website पे जाके अपने Mobile फोन को Block कर सकते है जिससे आपका Mobile दूसरा कोई Excess नही कर पाएगा और आप भी चैन की सांस लेगे|
What to do if Mobile is Lost or Stolen – यदि Mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करे
Website के द्वारा Mobile को Block कैसे करे
Step – 1 = https://ceir.gov.in इस Website को अपने Web Browser मे Open कीजिये|
Step – 2 = Website खुलने के बाद आपको वैबसाइट के Home Page पे ही एक Option दिखाई देगा “Block Stolen/Lost Mobile” जो की आप ऊपर के Image मे देख सकते है|
Step – 3 = इस Option पे click करते ही आपके सामने एक Form खुल जाएगा|
Step – 4 = इस Form मे आपसे कुछ Details मागी जाएगे जैसे की आपका Mobile Number, IMEI No., Device Brand, Device Model, Upload Mobile Purchase Invoice, Lost Place, Lost Date, State, District, Police Station, Police Complaint Number, Upload Police Complaint.
Step – 5 = ये सब Details fill करने के बाद आपसे Owner का पर्सनल डिटेल्स मागेगा जैसे Owner Name, Address, Upload Identity, Identity Number, Email Id, Mobile No. for OTP.
Step – 6 = सब fill करने के बाद आपके Mobile पे OTP जाएगा|
Step- 7 = इस OTP को डाल के Submit करते ही आपका Mobile Block हो जाएगा|
आप अपने Mobile का Status “Check Request Status” पे click करके देख सकते है यह option आपको Home Page पे ही मिल जाता है|
यदि खोया या चोरी हुआ Mobile मिल जाए तो क्या करे
दोस्तो अब आपके दिमाग मे यह आ रहा होगा की यदि खोया या चोरी हुआ मोबाइल मिल जाए तो क्या करे, तो दोस्तो इसमे भी आपको घबराने की बात नही है किवकी आप बड़े ही आसानी से इसे Un-Block भी कर सकते है, इसके लिए आपको Home Page पे ही “Un-Block Found Mobile” का option दिख जाएगा, उस ऑप्शन मे क्लिक करते ही आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमे आपसे कुछ details मागा जाएगा जैसे की Request ID, Mobile Number, Reason for Un-blocking और Mobile No. for OTP
उसके बाद Get OTP पे Click करते ही आपके Mobile Number पे एक OTP आएगा, OTP को डालने के बाद Submit करते ही आपका Mobile Un- Block हो जाएगा|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- दो मिनट मे पता कीजिये की आप जो Mobile खरीद रहे है वह चोरी की तो नही है
- How to create multiple folder in one click-एक क्लिक मे सैकड़ो फोंल्डर कैसे बनाए
- How to use Notepad as a Dairy – नोटपैड को डाइरी के रूप में कैसे उपयोग करें
- How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में
- How to install Windows 7 in Hindi – विंडोज 7 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में
Nice information
Very useful information
Very helpful information provided on this website.