Comment Policy of TechStation.in

आप किसी भी शंका का समाधान चाहते हो या किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हो तो आप Comment के माध्यम से कर सकते है, आपके द्वारा किए गए हर Comment का हम स्वागत करते है, और आपसे यह भी आशा करते है की Comment करते वक्त आप अपनी ज़िम्मेदारी को समझेगे और भद्र भाषा का प्रयोग नही करेगे | 

आपके द्वारा किए गए प्रत्येक Comment (S) पर हमारी Comment Policy द्वारा नियंत्रण किया जाता है, यदि आपके द्वारा किया गया Comment  (S) हमारी  Comment Policy का पालन नही करता है तो उस Comment को हटा दिया जाएगा और आपके द्वारा यह लगातार होता रहा, तो उस माध्यम को [IP (S), Domain Name(S), Email ID (S)]  हमेशा के लिए Comment करने से रोक दिया जाएगा |

1. ध्यान दे-

यदि आपके द्वारा किए गए Comment मे आपकी कोई निजी जानकारी होगी तो हम उसे Delete कर देंगे और हम आपसे संपर्क के लिए आपके Email का प्रयोग करेगे |

Comment किसी भी Tutorial (S) से संबन्धित शंका का समाधान करने का माध्यम है, इसलिए आप संबन्धित Tutorial (S) के बारे मे ही सवाल करे,  यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है या कोई अन्य सवाल पूछना चाहते है तो फिर आप हमे Contact Form के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

2. Comment करने के नियम 

1. Name – Name Field मे अपना नाम लिखे, अपने नाम के अलावा अन्य शब्द ना लिखे |

2. Email ID – Email ID Field मे अपना Valid Email ID लिखे, क्यूकी यह Comment करने के लिए जरुरी है | हम आपके Email ID को प्रकाशित नही करते है |

3. Website – Website Field मे आप Website या Blog का नाम लिखे, इसके अलावा किसी दूसरे Page का Link ना लिखे |

4. Message – Message Field मे अपने Tutorial से संबन्धित सवाल लिखना है | यदि आप भद्र भाषा का इस्तेमाल करते है या कोई भड़काऊ टिप्पणी करते है तो यह स्वीकार नही किया जाएगा और बिना किसी पूर्व सूचना के आपके Comment को Delete कर दिया जाएगा |

5. भाषा – यह Website अपनी Tutorial को भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी मे प्रकाशित करता है | लेकिन हम कुछ मुख्य शब्दो को English मे लिखने का प्रयास करते है, इसलिए आपसे आग्रह है की Comment लिखते समय हिन्दी का ही इस्तेमाल करे | 

6. गुणवता बढ़ाए – आप अपने Comment के माध्यम से प्रकाशित Tutorial को और अधिक उपयोगी और विश्वसनीय बनाने मे सहयोग कर सकते है, इसलिए आप सबंधित Tutorial पर संबन्धित सवाल ही पूछे इधर उधर की बाते बिल्कुल ना लिखे, और किसी व्यक्ति विशेष पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचे |

7. आपकी ज़िम्मेदारी – TechStation.in पर सभी Comment (S) की ज़िम्मेदारी Commenter (टिप्पणीकर्ता ) की होती है, न की TechStation.in की | आप अपने Comment Submit करते समय सहमत है की Comment Content आपके स्वयं का है और आप TechStation.in और उसके सभी प्रतिनिधियों को सभी प्रतिक्रियाओ और दायित्वों से मुक्त रहने के लिए सहमत है |

8. हमारे अधिकार – TechStation.in के पास अनुपयोगी या सभी Comments को Move, Edit, Delete करने का सम्पूर्ण अधिकार है | TechStation.in कभी भी Comment (S) को Approve या Disapprove करने के लिए स्वतंत्र है और किसी भी व्यक्ति या समूह को Comment करने से रोकने का अधिकार भी सुरक्षित है |

3. Questions – 

अगर आप www.techstation.in की Comment Policy से संबन्धित कोई अतिरिक्त जानकारी चाहिए या आप (User) हमारे लिए कोई प्रश्न या सूचना देना चाहते है तो बेझिझक आप TechStation.in से संपर्क कर सकते है |


Last Update :- 09/07/2021

 

 

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?