Privacy Policy of TechStation.in Platform

 

TechStation.in पर हम आपका/उपयोगकर्ता की गोपनीयता के महत्व को समझते है | इसलिए TechStation.in अपने उपयोगकर्ताओ की व्यक्तिगत सूचनाओ का वितरण या विक्रय नही करती है | यह Privacy Policy आपको बताएगा कि TechStation.in पर किस प्रकार कि सूचनाए एकत्र कि जाती है , इनका किस प्रकार से उपयोग किया जाता है और आपके क्या अधिकार है |

1. What We Collect and Record

विभिन्य दूसरे Websites कि तरह TechStation.in पर भी आपके Browser द्वारा भेजे कुछ डेटा स्वाभाविक रूप से एकत्र हो जाते है |

यह डेटा TechStation.in पर आने वाले प्रत्येक User से एकत्र होता है| इन डेटा मे IP (S) (Internet Protocol) Addresses, ISPS (Internet Service Provider), Date and Time, Browser (its type and versions) related information, Devices, Operating Systems, Visiting and exit pages, Demographic Information आदि सम्मिलित होती है |

इस डेटा का उपयोग TechStation.in के विकास और उपयोगकर्ताओ के लिए इसे और अधिक मूल्यवान बनाने के लिए किया जाता है, इन Data मे आपकी व्यक्तिगत सूचनाए जैसे – नाम, पता, जन्म तिथि आदि एकत्र नही होती है|  जब आप हमारी Website पे टिप्पणी (Comment) करते है तो संपर्क फॉर्म (Contact Form) के माध्यम से संपर्क करते है, आप हमारा Contact Form भरते है या हमारे Email Address पे मेल भेजते है तो उस वक्त आप हमे अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर हमे भेजते है |

इन जानकारी के अलावा आप जो अतिरिक्त जानकारी अपने बारे मे भेजते है जिसका हम आपसे मांग नहीं करते है, इसलिए आपसे अनुरोध है की आप मांगी गई जानकारी को ही भेजे उसके अतिरिक्त कोई भी जानकारी अपने बारे मे न भेजे  | यदि आप येसा करते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होगे |

2. How We Use This Information 

आप जो हमे सूचनाए देते है चाहे वह Contact Form, Email, Email Subscription Form, Comment और Website के द्वारा हो, उन सूचनाओ का उपयोग हम आपसे संपर्क करने के लिए करते है | इसके अलावा इन सूचनाओ का उपयोग आपको हर बार TechStation.in मे होने वाले Update के बारे मे जानकारी भेजने के लिए करते है |

3. Cookies 

उपयोगकर्ता द्वारा Website पर Visit करते समय कहा-कहा तरजीह दी जा रही है, उपयोगकर्ता किस प्रकार की सूचनाए को Access कर रहा है जैसे सूचनाए इकठा करने के लिए Cookies का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा Webmasters इनका उपयोग Website पर उपलब्ध Webpages को उपयोगकर्ता के हिसाब से Personalize और Customize करने के लिए भी करते है, इनका सबसे महत्वपूर्ण इस्तेमाल Website के User Experience को बढ़ाना होता है |

Site को Visit करते समय या बाद मे Google Search परिणामो और विज्ञापनो को बेहतर बनाने के लिए आपके Browser मे Cookies का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए Google पर अपनी Privacy Setting को Control करने के लिए आप Google Privacy Policies को जरूर पढे |

4. Comment Policy 

Comment (S) Website पर प्रकाशित किसी भी खास विषयो से संबन्धित शंकाओ को दूर करने का एक बेहतरीन उपाय है, इसलिए अन्य Websites की तरह हम भी Comment का स्वागत करते है | आपके (User) द्वारा किए गए हर एक  Comment पर हमारी Comment Policy लागू होती है, इसलिए आपको कोई भी Comment करने से पहले हमारी Comment Policy को जरूर पढ़ लेना चाहिए |

5. Questions 

अगर आपका www.techstation.in की Privacy Policy से संबन्धित कोई अतिरिक्त जानकारी चाहिए, या आप (User) हमारे लिए कोई प्रश्न या सूचना देना चाहते है तो बेझिझक आप TechStation.in से संपर्क कर सकते है |


Last Update :- 09/07/2021

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?