How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में

How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में

How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में

How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में

अपने कम्प्युटर मे Windows 10 इन्स्टाल करने के लिए आपके पास Bootable Disk या Bootable Pendrive होना चाहिए, अगर यह आपके पास है तब ही आप Windows 10 को अपने Computer मे Install कर पाएगे |तो चलिये अब हम Step वाइज़ देखते है :

Step – 1 = सबसे पहले Bootable CD/DVD से या Bootable Pendrive को अपने कम्प्युटर मे इन्सर्ट करे और अपने कम्प्युटर को Restart करे |

Step – 2 = जब आपका कम्प्युटर Restart होना शुरू हो जाए तो आपको अपने Motherboard के अनुसार से Boot Key को लगातार Press करना है, जिससे आपके Computer Screen पर एक Boot Menu Open हो जाएगा |

नोट :- Boot Key कम्प्युटर मे लगे Motherboard के अनुसार होता है जैसे :  (HP – ESC), (Dell – F12), (Acer – F12), (ASUS – F8), (Sony – F2), (Toshiba – F12), (Gigabyte – F12)

Step – 3 = उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपेन होगा जिसमे दो ऑप्शन होगे 1. CD/DVD और 2. USB/Pendrive  आपको इनमे से एक ऑप्शन को Select करना है, यदि आप CD/DVD से Install कर रहे है तो पहला Option Select करे और अगर Pendrive से कर रहे है तो दूसरा Option Select करे |

Step – 4 = अगर आप CD/DVD से install कर रहे है तो आपके Computer स्क्रीन पे कुछ एसा दिखेगा

Press any Key to boot from CD/DVD _ _ _ _ _

और अगर आप Pendrive से install कर रहे है तो आपके Computer स्क्रीन पे कुछ एसा दिखेगा

Press any key to boot from USB _ _ _ _ _

नोट – जब यह Option आपको दिखाई दे तो लगातार अपने Keyboard से Enter Key दबाना है |

Step – 5 = उसके बाद आपके सामने एक स्टेप ओपेन होगा उसपे आपको Next पर Click करना है

Step – 6 = उसके बाद आपके सामने Install Now का option आएगा उसपे Click करना है |

Step – 7 = उसके बाद आपसे Product Key मागेगा, उसमे आपको अपना Product Key डालना है यदि आपके पास Product Key नही हो तो Skip या I don’t have a Product Key पर Click कर दे |

Step – 8 = उसके बाद आपके सामने Edition Show होगे

1. Windows 10 edition Select करे जो आपको Install करना हो

2. उसके बाद Next पर Click करे

Step – 9 = उसके बाद I accept the license terms पर टिक कर Next पर Click करे |

Step – 10 = उसके बाद Custom : Install Windows only (Advanced) Option को सिलैक्ट करे |

Step – 11 = उसके बाद आपके सामने Computer Drives ओपेन हो जाएगा

1. Local Disk C Drive को Select करे

2. Format पर क्लिक करे

3. उसके बाद Next पर Click कर दे

Step – 12 = उसके बाद Windows Install होने लगेगा, और कम्प्युटर एक बार फिर से Restart हो जाएगा,  Computer जब Restart हो जाएगा तो उसके बाद Express Setting पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही आपके सामने Create an account for this PC का Option आएगा |

1. अपने Computer के लिए Username enter करे

2. अगर आप Password रखना चाहते है तो Password enter करे नहीं तो Blank रहने दे

3. उसके बाद Next पर Click कर दे |

अब आपके Computer मे Windows 10 Install हो चुकी है |


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

  1. What is Windows – विंडोज क्या है
  2. What is Windows 7 and their Features – विंडोज 7 क्या है और इसकी विशेषताएं
  3. How to install Windows 7 in Hindi – विंडोज 7 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में
  4. What is Windows 10 and their Features – विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *