What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है

Computer kya hai, Computer kise kahte hai, Computer ki paribhasha ये प्रश्‍न अक्सर परीक्षाओं मे पूछे जाते है तो चलिये हम इसी को जानने की कोशिश करते है|

Computer kise kahte hai

Computer kise kahte hai ?

What is Computer in Hindi – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Device) है जिससे हम अंकगणित (Arithmetical) और तार्किक (Logical) समस्याओं का निष्पादन (Solve) कर सकते हैं। यह मानव मस्तिष्क की तरह ही काम करता है लेकिन यह कभी थकान महसूस नहीं करता है। यह समान गति (Speed) और सटीकता (Accuracy) के साथ नियमित रूप से दिन-रात काम करता है।

Computer  शब्द अग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है जिसका अर्थ है “गणना” करना, इसलिए कम्प्युटर को हिन्दी मे गणक या संगणक भी कहते है इसका आविष्कार गणना करने के लिए ही किया गया था लेकिन आज के जमाने मे  कम्प्युटर का इस्तेमाल हर क्षेत्र मे किया जाता है चाहे वो शीक्षा का क्षेत्र हो ऑफिस हो विज्ञान का क्षेत्र हो युद्ध हो आज लगभग हर काम कम्प्युटर के द्वारा ही किया जाता है कम्प्युटर हमारे जीवन का एक अभिन्य हिसा बन गया है  हमारे घर मे मौजूद थर्मामीटर से लेकर मोबाइल और Laptop भी Computer के ही उदाहरण है, कम्प्युटर का इस्तेमाल कर हम घंटो का काम मिनटो मे कर सकते है |

कम्प्युटर  केवल वही काम करता है जो हम उसे करने को कहते है यानि वो केवल उनही Command को फॉलो  करता है जो  पहले से कम्प्युटर के अंदर डाले गए होते है उसके अंदर सोचने समझने की क्षमता नही होती है, कम्प्युटर को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे User कहते है, और जो व्‍यक्ति Computer के लिए Program  बनाता है  उसे  Programmer  कहा जाता है |

Computer को कार्य करने के लिए Software और Hardware दोनों की जरूरत होती है बिना Software के Hardware  बेकार है और बिना Hardware  के Software बेकार है सॉफ्टवेयर के उदाहरण है – Windows, MS Office, Window Media Player, MS Paint, Etc और हार्डवेयर के उदाहरण है – Keyboard, Mouse, CPU, Monitor, Printer, Speaker, Etc . इन दोनों के बीच कम्प्युटर को ठीक प्रकार से कार्य कराता है उसे सिस्टम सॉफ्टवेयर  या Operating System भी कहते है |

Computer kise kahte hai ?

Computer के जनक किसे कहा जाता है ?

Computer का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage ) को कहा जाता है, चार्ल्स बैबेज का जन्म लंदन मे हुआ था |


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :- 

  1. Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
  2. Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
  3. What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
  4. What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
  5. What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
  6. What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
  7. Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
  8. What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *