What is Hardware in Hindi – हार्डवेयर क्या है
What is Hardware in Hindi – हार्डवेयर क्या है
Computer के वह सभी फिजिकल पार्ट्स जिन्हे हम अपने आंखो से देख सकते है तथाअपने हाथो से छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते है| यह कम्प्युटर का भौतिक भाग होता है, कम्प्युटर की भाषा मे हमारे शरीर का अंग हार्डवेयर है तथा हमारी आत्मा सोफ्टवेयर है, जिस प्रकार एक इंसान के लिए शरीर और आत्मा दोनों जरूरी है उसी प्रकार एक कम्प्युटर के लिए हार्डवेयर और Software दोनों की जरूरत होती है अर्थात बिना हार्डवेयर के सोफ्टवेयर का कोई महत्व नही है उसी प्रकार बिना सोफ्टवेयर के हार्डवेयर का भी कोई महत्व नही है दोनों एक दूसरे के पूरक है दोनों जब मिलगे तभी उन्हे हम कम्प्युटर कहेगे |
Types of Hardware – हार्डवेयर के प्रकार
Hardware के मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है आप यह भी कह सकते है की कंप्यूटर Hardware के प्रमुख चार केटेगरी होती है|
- Input Device Hardware
- Output Device Hardware
- Processing Device Hardware
- Memory/Storage Device Hardware
What is Hardware in Hindi – हार्डवेयर क्या है
1. Input Device Hardware
वे सभी डिवाइस जो Computer को इनपुट जाने के लिए काम में ली जाती है कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कहलाती है| हम इसे इस प्रकार से भी समझ सकते है जिस प्रकार हमे किसी भी आदेश या निर्देश हम अपने आँख, कान और नाक के द्वारा मष्तिक को भेजते है उसी प्रकार कम्प्युटर को भी किसी कार्य को करने की आदेश दी जाती है तो उसके लिए इनपुट डिवाइस की जरूरत पड़ती है उसे ही Input Device Hardware कहते है, जैसे की नीचे दिये गए है|
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
- Microphone
- Etc
2. Output Device Hardware
वे सभी डिवाइस जिनके द्वारा Computer दिए गए इनपुट को प्रोसेस करने के बाद आउटपुट शो करता है आउटपुट डिवाइस कहलाती है| इसे हम एसे भी समझ सकते है जैसे की हमारे शरीर का आउटपुट डिवाइस क्या होता है, हमारे शरीर का आउटपुट डिवाइस हमारे हाथ, पाव, मुह होते है अर्थात यदि कोई हमसे कोई सवाल पूछे तो उसके आउटपुट मे हम अपनी मुह का इस्तेमाल करके उसे जवाब देते है, एक और उदाहरण से समझते है जैसे की कोई हमसे बोले की एक ग्लास पानी लाओ तो हमे पानी लाने के लिए अपने हाथ और पाव का इस्तेमाल करके उस आदेश का पालन करना होगा अर्थात ये हमारे आउटपुट डिवाइस है उसी प्रकार कम्प्युटर को भी Input Device के द्वारा आदेश देने के बाद जिस डिवाइस के द्वारा हमे आउटपुट मिलता है उसे Output Device Hardware कहते है, जैसे की नीचे दिये गए है|
- Monitor
- Speaker
- Head Phone
- Printer
- Projector
- Etc
3. Processing Device Hardware
कंप्यूटर को दिया जाने वाला प्रत्येक इनपुट प्रोसेसिंग डिवाइस के द्वारा होकर ही आउटपुट डिवाइस में जाता है| मतलब की सभी प्रकार के Operation जैसे Copy, Paste, Delete, Move आदि प्रोसेसिंग डिवाइस के द्वारा ही Perform किये जाते है| उदाहरण के लिए यदि कोई आपसे पूछे की 4+9+8 = क्या होगा तो आपको इसे जोड़ने के लिए अपने मस्तिष्क की जरूरत पड़ती है अर्थात ये प्रोसेसिंग आपके मस्तिष्क मे होता है उसी प्रकार कम्प्युटर मे भी जब Input Device Hardware के द्वारा इनपुट देते है तो वो Output Device Hardware मे जाने से पहले Processing Device Hardware से ही होकर ही गुजरता है, जैसे की नीचे दिये गए है|
- Mother Board
- CPU (Central Processing Unit)
- GPU (Graphics Processing Unit)
- Sound Card
4. Storage Devices Hardware
यह भी Computer का एक अहम भाग होता है अर्थात कम्प्युटर मे किसी भी आदेश देने से पहले उसका डाटा उसके Storage Device मैं माजूद होनी चाहिए है तभी वो प्रोसेसिंग होकर रिज़ल्ट सो होगा, उदाहरण के लिए यदि आपसे किसी एसे व्यक्ति का नाम पूछा जाए जिसे आप नही जानते तो आप उसका नाम नही बता पाएगे उसी प्रकार कम्प्युटर मे भी जो डाटा मौजूद नही है वो भी उसका रिज़ल्ट नही दे पाएगा , Storage Device का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा को आंशिक या परमानेंट करने के लिए किया जाता है| कंप्यूटर में Storage Device Hardware दो प्रकार के होते है|
- Primary Storage Devices
- Secondary Storage Devices
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
- Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
- Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
- What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
- What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
- What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
- Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
- What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी