What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है

( What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है )

What is Software in Hindi

( What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है )

किसी भी कम्प्युटर के लिए Software उतना ही जरूरी है जितना की किसी इंसान के लिए आत्मा यानि जब इंसान के शरीर से आत्मा निकल जाती है तो हम उसे इंसान नही बल्कि मृत शरीर कहते है उसी प्रकार यदि किसी कम्प्युटर मे Software नही हो तो उसे Computer नही बल्कि Hardware का एक मृत बॉक्स कहेगे |सॉफ्टवेयर निर्देशों (Instructions ) और कार्यक्रम (Programs) का एक समूह है जो किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए कंप्यूटर को निर्देश देता है। ( बहुत सारे Instructions को मिलाके एक Program बनता है और बहुत सारे Programs को मिलाके एक Software बनता है )  यह उपयोगकर्ता को कंप्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर के बिना, कंप्यूटर सिर्फ हार्डवेयर का एक मृत बॉक्स है, आप सॉफ्टवेयर को अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं, न ही इसे हाथ से छू सकते हैं। क्योंकि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, यह एक आभासी वस्तु है जिसे केवल समझा जा सकता है।

( What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है )

Type of Software  :- सोफ्टवेयर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है 

  1. System Software 
  2. Application Software 

 

  1. System Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर Hardware का प्रबंधन (Manages) और नियंत्रण (Controls) करता है सारे हार्डवेयर पर कंट्रोल सिस्टम सोफ्टवेयर ही करता है और यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच क्रिया करने की अनुमति देता है। कई तरह के सिस्टम सॉफ्टवेयर होते हैं।

1.1 Operating System

यदि किसी कम्प्युटर मे Operating System नही हो तो Computer ऑन (ON) ही नही होगा और कम्प्युटर ऑन नही होगा तो उसमे आप Application Software (Apps) रन नही कर पाएगे किसी भी कम्प्युटर के लिए Operating System उतना ही महत्व पूर्ण है जितना की एक ट्रेन के लिए स्टेशन यानि जब स्टेशन होगा तभी ट्रेन आएगी उसी प्रकार यदि ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर मे होगा तभी एप्लिकेशन सोफ्टवेयर काम करेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच पुल का काम करता है, यह हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है| कुछ Operating System के नाम नीचे दिये गए है|

  • Windows OS
  • Android
  • Linux
  • Mac OS
  • UBUNTU

1.2 Utility Programs

Utility Programs का कम्प्युटर Hardware से सीधा सबंध नही होता है यह कम्प्युटर संसाधनो का सुरक्षा का कार्य करता है जैसे की Anti Virus |

1.3 Device Drivers

Device Drivers एक येसा प्रोग्राम है जो Input Device और Output Device को कम्प्युटर से जोड़ता है, उदाहरण के लिए जैसे की जब हम किसी Printer को कम्प्युटर से जोड़ते है और प्रिंट करने के लिए ऑर्डर देते है तो वह तब तक print नही होगा जब तक की उस Printer का Device Driver कम्प्युटर मे Install नही होगा |

2. Application Software

Application Software का सीधा सबंध User से होता है इसे End User Software भी कहते है इसे आम बोल चाल की भाषा मे इसे “Apps” भी कहते है, हम Computer मे जो भी कार्य करते है वह Application Software पे ही करते है, और हमे कम्प्युटर पे जो भी काम करना होता है उस चीज का एप्लिकेशन सोफ्टवेयर हमे कम्प्युटर मे Install करना होता है, Application Software दो प्रकार के होते है |

2.1 Basic Application

Basic Application जैसा की आप को नाम से ही पता चल रहा है की यह Application सामान्य उदेश्य के लिए बनाया गया है यानि जो भी आप मोबाइल मे या कम्प्युटर मे गाना सुनने विडियो देखने फोटो देखने लेटर तैयार करने और जो भी छोटे मोटे काम के लिए आप जो सोफ्टवेयर यूज करते है वो सभी Basic Application Software है | इसके कुछ उदाहरण नीचे दिये गए है |

  • Presentation Programs
  • DTP Programs
  • Multimedia Programs
  • Image/Photo Editor
  • Spreadsheet Programs
  • Word Processing Programs
  • Graphics Application

2.2 Specialized Application

Specialized Application जैसा की नाम से ही पता चलता है की इसे किसी विशेष उदेश्य के लिए बनाया जाता है यानि किसी बड़े उदेश्य को ध्यान मे रख कर डिज़ाइन किया जाता है | इसके कुछ उदाहरण नीचे दिये गए है |

  • Accounting Software
  • Website Design Software
  • Traffic Control System
  • Billing Software
  • Train Reservation Software
  • Payroll Management System

 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

  1. What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
  2. Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
  3. Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
  4. What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
  5. What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
  6. What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
  7. Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
  8. What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *