( What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है )
( What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है )
Personal Computer एक माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) वाला छोटा कम्प्युटर होता है इस Computer मे एक बार मे एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है हमारे आस पास घरो,स्कूलो तथा छोटे ऑफिसो मे जो भी कम्प्युटर दिखता है वो सभी पर्सनल कम्प्युटर के उदाहरण है पर्सनल कम्प्युटर का आविष्कार 1981 मे IBM कंपनी द्वारा किया गया था, IBM का पूरा नाम International Business Machine है, पर्सनल कम्प्युटर को “आईबीएम पीसी ” (IBM PC) भी कहा जाता है |
Personal Computer मे एक ही सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) लगा होता है जिसमे एकल एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) पर अंकगणित (Arithmetic), तर्क (Logic) और नियंत्रण सर्किट (Control Circuit) सामील होते है| इसमे दो प्रकार के मेमोरी होते है एक Primary Memory और दूसरा Secondary Memory, प्राइमरी मेमोरी मे Ram (Random Access Memory) और Rom (Read only Memory) आते है तथा सेकेंडरी मेमोरी मे हार्डडिस्क ड्राइव (HDD) तथा अन्य जीतने भी मेमोरी है वो इसीमे आते है |
( What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है )
Type of Personal Computer – पर्सनल कम्प्युटर के प्रकार
पर्सनल कम्प्युटर के मुख्य प्रकार है :
1. Desktop Computer
डेस्कटॉप कम्प्युटर जैसा की आप को नाम से ही पता चल रहा है Desk+Top यानि एसा Computer जिसे हम डेस्क के उपर रख के चला सके उसे Desktop कम्प्युटर कहते है | डेस्कटॉप कम्प्युटर मे एक बड़ा सा बॉक्स होता है जिसे सिस्टम यूनिट (System Unit) कहा जाता है कम्प्युटर का सारा प्रोसेसिंग का काम इसी के द्वारा किया जाता है इसे कम्प्युटर का दिमाग (Brain) भी कहा जाता है| इसमे एक मॉनिटर (Monitor) माऊस (Mouse) और कीबोर्ड (Keyboard) लगा होता है साथ ही आप अपने जरूरत की हिसाब से इसमे अलग से स्टोरेज ड्राइव और मेमोरी को जोड़ सकते है और अपने जरूरत के हिसाब से आप इसमे दूसरे Devices को भी जोड़ सकते है उदाहरण के लिए जैसे आपको प्रिंट करना हो तो आप Printer को जोड़ के प्रिंट कर सकते है यदि आपको गाना सुनना हो तो आप Speaker को जोड़ के गाना सुन सकते है|
2. Laptop
लैपटाप जैसा की आपको नाम से पता चल रहा है Lap+Top यानि एसा Computer जिसे हम गोदी मे रख के चला सके उसे हम Laptop कम्प्युटर कहते है. लैपटाप एक पोट्रेबल कम्प्युटर होता है| लैपटाप को हम Notebook के नाम से भी जानते है , इसे हम आराम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते है, Laptop कम्प्युटर Desktop की भाति ही सारे कार्य कर सकते है मगर लैपटाप, डेस्कटॉप कम्प्युटर से महंगे होते है |
3. Tablet
टेबलेट एक टच-सेनसिटिव स्क्रीन वाला एक छोटा सा कम्प्युटर होता है जो की साइज़ मे Laptop से छोटा और एक Smart Phone से बड़ा होता है इसमे कीबोर्ड या माऊस नही होता है इसे भी अपने स्मार्ट फोन की तरह स्क्रीन पर उंगली के द्वारा चलाया जाता है लेकिन इसमे डेस्कटॉप कम्प्युटर एप्लिकेशन नही चलते है और इसमे मेमोरी और स्टोरेज क्षमता भी कम होती है, यह डेस्कटॉप और लैपटाप कम्प्युटर की भाति जादा शक्तिशाली भी नही होता है इसका इस्तेमाल छोटे मोटे काम मे ही किया जाता है |
4. Smartphone
आज के जमाने मे स्मार्टफोन हर व्यक्ति के शरीर का एक अभिन्य अंग बन चुका है, आप आज जो स्क्रीन टच मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे है उसे ही Smartphone कहा जाता है, स्मार्टफोन मे आप अपने जरूरत की हिसाब से एप्लिकेशन इन्स्टाल करके चला सकते है इसमे इंटरनेट की क्षमता भी होती है, यह Tablet से साइज़ मे छोटा होता है | एसे तो स्मार्टफोन से तो हम बहुत प्रकार के काम कर सकते है लेकिन उसमे बड़े Computing उपकरणो की शक्ति और लचीलेपन की कमी होती है|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
- Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
- Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
- What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
- What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
- What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
- Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
- What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी