What is Tally Prime ? Tally Prime Features in Hindi

What is Tally Prime ? Tally Prime Features in Hindi

इस पोस्ट मे हमलोग Tally Prime तथा उसके Features के बारे मे जानेगे| दोस्तो क्या आपको पता है की Tally Solution Company ने Tally का ही एक नया Software रिलीज किया है जिसका नाम है Tally Prime. जिसमे Tally ERP 9 के कमजोरियों को दूर करके Tally पर कार्य करने वालों के लिए एक सरल वातावरण तैयार किया गया है जिसमे आप पहले से और आसानी से कार्य कर सकते है| टैली प्राइम को 09 नवम्बर 2020 को रिलीज किया गया है|  ऐसे मे आप लोगो के दिमाग मे टैली प्राइम से संबन्धित बहुत सारे सवाल होंगे, आज हम इस पोस्ट मे हम उसी सब सवाल का जवाब देंगे और साथ मे हम आपको यह भी बताएगे की Tally Prime मे कौन-कौन से नए Features को जोड़ा गया है|

What is Tally Prime ? Tally Prime Features in Hindi

Tally prime kya hai ? Tally prime in hindi 

टैली प्राइम एक Accounting Software है और यह Tally ERP 9 का ही अपडेट वर्जन है| टैली प्राइम मे QR Code, E-Way Bill, E-Invoice, Bank Cancellation update, Multi Printing, Oman Vat, e-payment के साथ-साथ यूजर फ़्रेडली interface तैयार किया गया है| टैलि प्राइम रिलीज होते ही टैली का Structure ही बदल गया है| टैली प्राइम मे टैली के उपयोग को पहले से और भी आसान बना दिया गया है| टैली प्राइम मे बहुत सारे नए फीचर्स को जोड़ा गया है तथा इसके स्पीड को भी पहले से फास्ट बना दिया गया है|

टैली प्राइम मे स्क्रीन व्यू मे भी बदलाव किया गया है, जहा Tally ERP 9 मे Yellow और Green कलर मे स्क्रीन डिस्प्ले होती है वही टैली प्राइम मे White और Blue कलर डिस्प्ले होता है| Tally ERP 9 मे टैली को ओपेन करने के लिए जहा F1 key का प्रयोग करना पड़ता था वही टैली प्राइम मे इसके लिए F3 का प्रयोग किया जाएगा|

Difference between Tally ERP9 and Tally Prime

Tally Prime मे Create और Alter करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया गया है| जहा Tally ERP 9 मे Account info और Inventory info नाम से दो Menu दिये गए थे जिनका इस्तेमाल Create, Display और Alter के लिए किया जाता था, वही अब टैली प्राइम मे ये दोनों Menu को हटा दिया गया है और Create और Alter ऑप्शन को main Menu मे Masters लिस्ट के अंदर जोड़ दिया गया है| 

Create और Alter ऑप्शन के अंदर आपको Accounting Masters, Inventory Masters और Statutory Details की लिस्ट मिलेगी जिसे भी आपको Create और Alter करना हो उसे सिलेक्ट कर के कर सकते है|

Tally Prime Features in Hindi 

Tally Prime मे बहुत सारे नए फीचर्स को जोड़ा गया है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है|

  • Tally के नए वर्जन Tally Prime मे इसके Logo को बदल दिया गया है| नया Logo पहले की अपेक्षा बहुत ही आकर्षक लग रहा है|
  • Tally Prime मे सबसे बड़ा अपडेट Go To फीचर का है, टैली प्राइम मे Go To shortcut का इस्तेमाल करके आप रिपोर्ट को बहुत ही आसानी से generate कर सकते है| अब आपको किसी भी रिपोर्टस को ढुढ़ने की आवश्यकता नही पड़ेगी| Go To ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप रिपोर्ट को डाइरेक्ट एक्सेस कर सकते है और साथ ही Voucher और Master को Create और Alter भी कर सकते है| Go To का Shortcut key Alt + G होता है|
  • जहाँ Tally ERP 9 मे डेटा को कॉपी करने के लिए Ctrl + Alt + C तथा डेटा को पेस्ट करने के लिए Ctrl + Alt + V key का इस्तेमाल किया जाता है वही टैलि प्राइम मे कॉपी करने के लिए Ctrl + C तथा पेस्ट करने के लिए Ctrl + V का इस्तेमाल होता है|
  • टैली प्राइम के Gateway of Tally मे Masters Menu के अंदर Chart of Accounts ऑप्शन दिया गया है, यह ऑप्शन Tally ERP 9 मे Display Menu के अंदर List of Accounts नाम से आता है| इस Menu को भी टैली प्राइम मे एडवांस तरीके से दर्शाया गया है|
  • टैली प्राइम मे Multitasking Features दिये गए है जिससे आप एक कार्य के बीच मे कोई दूसरा कार्य भी कर सकते है| जबकि Tally ERP 9 मे यह सुविधा नही है|
  • टैली प्राइम मे आप किसी भी Voucher की entry करते समय भी यदि आपको कोई दूसरी रिपोर्ट देखनी है या उस रिपोर्ट को प्रिंट करना है तो आप  Go To ऑप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से कर सकते है| आपको इसके लिए पीछे जाने की जरूरत नही पड़ेगी|
  • Tally ERP 9 मे नए यूजर को रिपोर्ट को एक्सपीरियंस करने मे practically इनका इस्तेमाल करने मे समय लगता है| क्यूकी यह सब रिपोर्ट्स अलग-अलग Menu मे होते थे और सब को पता नही चल पता था की कौन सा रिपोर्ट किस Menu मे है| मगर टैली प्राइम मे Go To के अंदर Expand All/Collapse All का ऑप्शन दिया गया है Expand All ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप सभी रिपोर्ट्स को कैटेगरी वाइज़ डिस्प्ले कर सकते है और उन्हे एक्सेस कर सकते है|

इसे भी पढ़े :-  Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

Tally Prime के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण बाते 

  • जो भी यूजर्स जो पहले से Tally.ERP 9 का इस्तेमाल कर रहे है उसे टैली प्राइम खरीदने की आवश्यकता नही है उन्हे केवल टैली प्राइम को Download करना है और अपने टैली ईआरपी 9 के Administrator User ID और Password का इस्तेमाल करना है| मगर उन्हे यह ध्यान देना है की उनका TSS Expire नही हुआ हो और यदि TSS Expire हो गया हो तो उसे renew कर ले तभी वे टैली प्राइम का use कर पाएंगे|
  • आप अपने Tally ERP 9 के data को टैलि प्राइम मे आसानी से माइग्रेट कर सकते है| जब आपका डाटा Migrate हो जाएगा तब आप टैली प्राइम मे इसका उपयोग कर सकते है|
  • टैली प्राइम मे भी वो सभी रिपोर्ट्स प्राप्त किया जा सकते है जो टैली ईआरपी 9 मगर टैली प्राइम मे रिपोर्ट्स generate करने का तरीका भिन्य और सरल है|
  • आप टैली प्राइम को डाउनलोड करके Education Mode मे प्रैक्टिस कर सकते है|
  • आप अपने पुराने वर्जन Tally ERP 9 का भी इस्तेमाल कर सकते है|

Recommended System Configurations for TallyPrime 

Particulars Recommended Configurations
Processor (प्रोसेसर) 1.8 GHz 64-bit (×64) architecture Processor,

Core2 Duo, Dual Core, Core i3, Core i5, Core i7 equivalent, or above

RAM (रैम) 4 GB or More
Hard Disk (हार्ड डिस्क) 150 GB Free space to install the application

(This excludes the space required to store company data)

Monitor Resolution (मॉनिटर रिसोलुसन) 1366 × 768
Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) 64-bit editions of Microsoft 7, Windows Server 2008 R2, or above
Other MS Office software (अन्य एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर) 64-bit editions of MS Office software such as Excel, Word and so on

Tally Prime Download

Tally Prime को Download करने के लिए यहा क्लिक करे|

इसे भी पढ़े :- 

Tally Prime के सभी Shortcut Keys के बारे मे जाने हिन्दी मे

Tally Prime मे GST के साथ Purchase Entry कैसे करे ?

Tally Prime मे Godown कैसे बनाए ?

Tally Prime मे Unit कैसे बनाए ?

Tally Prime मे Stock Group कैसे बनाये ?

Tally Prime मे Stock Item कैसे बनाये ?

Tally Ledgers Under Group List in Hindi ?

Tally Prime me Ledger kaise banaye ?

Tally Prime me group kaise banaye ?

Tally Prime मे Company कैसे बनाये?

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज हमने इस पोस्ट मे आपको बताया की tally prime kya hai तथा इसमे कौन-कौन से नए Features को जोड़ा गया है| यदि आपको टैली प्राइम के बारे मे और भी कुछ जानना है तो आप हमे Comment कर सकते है या हमे Mail कर सकते है| हम उस topic पर भी article बना के publish कर देंगे| हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, जिससे उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?