Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

दोस्तो जैसा की आपको पता होगा की Tally Solution Company ने Tally का ही एक नया Software रिलीज किया है जिसका नाम है Tally Prime. मगर क्या आप जानते है की Tally Prime Accounting Software मे Company कैसे बनाते है? तो आज हमलोग Tally Prime मे Company कैसे बनाते है उसके बारे मे स्टेप वाइज़ Details मे जानेगे|

दोस्तो Tally Prime भी Tally ERP 9 की तरह ही एक Accounting Software है, मगर इसमे कुछ Additional Features जोड़े गए है तथा इसमे आपको एक नया User Interface देखने को मिलेगा|

इसे भी पढ़े :- Tally Prime के सभी Shortcut Keys के बारे मे जाने हिन्दी मे

Tally Prime मे Company कैसे बनाये?

यदि आप Tally Prime मे एक नया Company Create करना चाहते है तो नीचे दिये गए Step को फॉलो करे|

Step 1 :- सबसे पहले Tally Prime को अपने कम्प्युटर मे ओपेन कर लीजिये, ओपेन होने के बाद अब आप Create Company वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये| (Create Company का ऑप्शन आपको Gateway of Tally मे भी मिल जाएगा)

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

Step 2 :- Create Company पर क्लिक करते ही आपके सामने Company Creation से संबन्धित एक Window Open हो जाएगा, इसमे आपको कंपनी के Details को Fill करना है|

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

  • Company Data Path – आपके कंपनी का डाटा किस लोकेशन पर सेव होगा उसके लिए यहा पर Data Path दिया जाता है| यहा पर बाय डिफ़ाल्ट डाटा पाथ का लोकेशन दिया गया रहता है आप चाहे तो इसे बदल कर अन्य लोकेशन भी दे सकते जहा आप अपने डाटा को सेव करना चाहते है| 
  • Company Name – यहा पे आप अपने Company का नाम टाइप करे|
  • Mailing Name – यदि आपके कंपनी का और भी कोई नाम है तो उसे आप इसमे fill कर सकते है वरना आप उसी नाम को रहने दे जो आपने Company Name मे fill किया है|
  • Address – इसमे आप अपने Company का Full Address टाइप कर दे|
  • State –  आपकी Company किस State (राज्य) मे है उसे Select कर ले|
  • Country – आपकी Company किस Country (देश) मे है उसे Select कर ले|
  • Pin Code – आपकी Company किस aria मे है उसका Aria Pin Code fill कर दे|
  • Telephone – इसमे आप अपने Company का Telephone Number fill कर दे|
  • Mobile No – इसमे आप अपने Company का Mobile Number fill कर दे|
  • Fax – यदि आपके पास कोई Fax है तो उसका Number fill कर दे|
  • E-mail – इसमे आप अपने Company का Email Address fill कर दे|
  • Website – यदि आपके Company का कोई Website है तो उस Website का URL fill कर दे|
  • Financial Year Beginning From – इसमे आप अपना Current Financial Year सिलेक्ट करे|
  • Books Beginning From – आपका Books कब से स्टार्ट हुआ है या आप अपने Books को कब से Maintain करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर ले|
  • Base Currency symbol – यदि आप India से है तो इसमे Rupee के Symbol को रहने दे|
  • Formal Name – यदि आप India से है तो इसमे INR रहने दे या आप अपने देश के हिसाब से डाल सकते है|

Finally इन सब डिटेल्स को भरने के बाद इसे Accept करा दे|

इसे भी पढ़े :-  What is Tally Prime ? Tally Prime Features in Hindi

Step 3 :- अब आपके सामने Company created successfully का एक Message आएगा और यहा पे आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे|

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

  • Accounting –  इसमे आप Maintain Accounts को Yes रहने दे, Maintain Accounts के अंदर आपको दो ऑप्शन मिलता है एक Enable Bill-wise entry इसे भी Yes रहने दे और दूसरा Enable Cost Centres यदि आपकी Company के अलग-अलग branches है और उन सभी branches का Accounts एक ही जगह maintain होता है और आप Branch wise सारे चीजों को दिखाना चाहते है जैसे की किस ब्रांच मे किस हैड मे कितना expense हुआ या कितना income हुआ आदि तो इस ऑप्शन को Yes कर दे अन्यथा इसे No रहने दे|
  • Inventory – यदि आपका Business Goods से संबन्धित है और आप अपने Books मे Inventory (Stock) को दिखाना चाहते है तो आप इन ऑप्शन को use कर सकते है और यदि आपका Business Service से संबन्धित है और आप कोई भी Inventory अपने books मे नही दिखाना चाहते है तो आप इन सब ऑप्शन को No कर दे| 
  • Taxation – इसके अंदर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे Enable Goods and Services Tax (GST), Enable Tax Deducted at Source (TDS) और Enable Collected at Source (TCS) यदि आपकी कंपनी इन तीनों मे से जिसमे भी Registered है उसे Yes कर दे, Yes करते ही आपके सामने उससे संबन्धित एक विंडो ओपेन हो जाएगा उसमे आप सारे डिटेल्स को भर के सेव कर दे| और यदि आप इनमे से किसी मे भी registered नही है तो इसे No कर दे|
  • Online Access – यदि आप अपने Tally को ऑनलाइन एक्सैस करना चाहते है तो आप इसे Yes कर दे अन्यथा इसे No कर दे|
  • Others – Enable multiple addresses यदि आपके Business मे multiple addresses है तो इसे Yes कर दे, Yes करते ही आपके सामने एक विंडो ओपेन हो जाएगा उसमे आप अपने सारे Address को भर के सेव कर दे| Mark modified vouchers यह ऑप्शन Audit उदेश्य के लिए होता है जिसमे आप Creation के बाद बदले गए सभी Vouchers को देख सकते है|

इन सब डिटेल्स को भरने के बाद इसे Accept कर दे अब आपकी Company Successfully Create हो जाएगी और आपके स्क्रीन पर Gateway of Tally की विंडो ओपेन हो जाएगी|

Company के लिए Password कैसे सेट करे|

  • Company Create होने के बाद आप अपने Keyboard से Alt + K दबाये, उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो ओपेन हो जागेगी|
  • उस विंडो मे से आप Security के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा विंडो ओपेन हो जाएगी, उसमे आप Control User Access to Company Data को Yes कर दे|
  • Yes करते ही आपके सामने User Name और Password का ऑप्शन आएगा इसमे आप User Name और Password डाल के सेट कर ले और उस User Name और Password को कही लिख के रख ले|
  • उसके बाद आप इसे Accept करा दे| अब आपके Company के लिए Password सेट हो गया है|

इसे भी पढ़े :- 

Tally Prime के सभी Shortcut Keys के बारे मे जाने हिन्दी मे

Tally Prime मे GST के साथ Purchase Entry कैसे करे ?

Tally Prime मे Godown कैसे बनाए ?

Tally Prime मे Unit कैसे बनाए ?

Tally Prime मे Stock Group कैसे बनाये ?

Tally Prime मे Stock Item कैसे बनाये ?

Tally Ledgers Under Group List in Hindi ?

Tally Prime me Ledger kaise banaye ?

Tally Prime me group kaise banaye ?

What is Tally Prime ? Tally Prime Features in Hindi

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज हमने इस पोस्ट मे आपको बताया की tally prime me company kaise create kiya jata hai इसके बाद भी आपको अपने कंपनी को create करने मे कोई परेशानी होती है तो आप हमे Comment करके पुछ सकते है या हमे Mail कर सकते है| हम आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे| हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, जिससे उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?